गोयल गोत्र की कुलदेवी खेड माताजी के दर्शन श्री पीपा क्षत्रिय गोयल भाईपा समिति जोधपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय मंदिर दर्शन का आयोजन रखा गया।
इसमें गोयल भाईपा के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया यात्रा प्रात 7:30 बजे मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई।
सर्वप्रथम गोयल गोत्र की कुलदेवी खेड माताजी के दर्शन के साथ साथ मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन भेरुजी का मंदिर तथा अति प्राचीन श्री ठाकुर जी मंदिर, हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर के दर्शन किए गए।
खेड माताजी मंदिर परिसर में विश्राम एवं चायपान करने के पश्चात बस द्वारा यात्रा सीधे नाकोड़ा जी भेरूजी मंदिर तथा जैन मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे वहां पर भोजन शाला में भोजन करने के पश्चात 3 घंटे विश्राम किया गया तथा शाम 4:00 बजे श्री पीपाजी का मंदिर समदड़ी के लिए प्रस्थान किया।
समदड़ी मै स्थित हमारे समाज के विशाल, प्राचीन, भव्य एवं कलात्मक मंदिर में भगवान शिव, द्वारकाधीश एवं संत पीपा जी महाराज की शाम की आरती के पश्चात शाम 7:30 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात बस द्वारा सीधे जोधपुर रात 10:00 बजे तक सभी बंधु सकुशल, हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन करते हुए पहुंचे।
गोयल भाईपा के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल गोयल पोशाक वाला ने बताया कि यह एक दिवसीय ए/सी बस से यात्रा बहुत ही सुविधा जनक एवं यादगार रही क्योंकि दर्शनार्थियों को एक साथ एक ही दिन में भगवान के अनेक प्राचीन मंदिरों के दुर्लभ दर्शन का लाभ प्राप्त हुआ,आत्मिक शांति तथा आध्यात्मिक पक्ष को मजबूत करने का अवसर प्राप्त हुआ।
मंदिरों के भ्रमण से दर्शन,पूजन,आरती,दान एवं दक्षिणा का अवसर प्राप्त हुआ। सभी मंदिरों की बहुत ही अच्छी व्यवस्था एवं भव्यता को देखकर बहुत ही प्रसन्नता, विश्वास एवं गौरव का अनुभव हुआ।
भाईपा के सचिव डॉक्टर इंद्रमल गोयल ने बताया कि ऐसी यात्राओं के आयोजन से सभी गोयल बंधुओं को एक दूसरे को जानने पहचानने एवं विचार विमर्श करके गोयल भाईपा को संगठित एवं मजबूत करने का अवसर प्राप्त होता है।
यात्रा के दौरान विश्राम के समय में सामाजिक समस्याओं एवं कुरीतियों के निवारण पर भी चर्चा की गई।
इस यात्रा एवं चर्चा मे
वरिष्ठ उद्यमी श्री राजेश गोयल
चार्टर्ड अकाउंटेंट सुखाराम गोयल
वैधानिक सलाहकार श्री रामेश्वर गोयल एवं हरीश गोयल
मेडिकल व्यवसायी श्री स्वदेश गोयल राधेश्याम गोयल
वित्त एवं लेखा सेवा से संबंधित श्री भूपेंद्र गोयल श्री हेमंत गोयल एवं हार्दिक गोयल संजय गोयल
मार्बल व्यवसाय श्री विजेंद्र गोयल
सिवन कला विशेषज्ञ श्री नेमीचंद गोयल, गोपाल गोयल, प्रेमचंद गोयल।
बिजली एवं सौर ऊर्जा के विशेषज्ञ श्री सुभाष गोयल ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस यात्रा हेतु बाड़मेर के जीएसटी कमिश्नर, गोयल भाईपा के सदस्य तथा श्री पीपा क्षत्रिय शिक्षक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ बिहारी लाल गोयल का निर्देशन, मार्गदर्शन एवं सुझाव अति प्रसंसनीय रहे।
महिला शक्ति में श्रीमती अर्चना गोयल, देवी गोयल, पुष्पा गोयल, कंचन कंवर,उषा गोयल, अंजु गोयल, निर्मला गोयल, वीणा गोयल, निशा गोयल, कांता गोयल, रेखा गोयल, सरोज गोयल, पूजा गोयल इत्यादि ने भाग लिया।
गोयल भाईपा के कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट मुरली मनोहर गोयल ने बताया कि इस यात्रा का किराया 550 रुपए प्रति यात्री रखा गया जिसमें चाय नाश्ता भोजन आदि व्यवस्था सम्मिलित रखी गई।